श्रेणियाँ: उत्तर प्रदेश

गंगा की सफाई के लिए दूसरी नदियों का साफ होना ज़रूरी: मुख्यमंत्री

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि गंगा की सफाई तभी सम्भव है, जब अन्य नदियां भी साफ होंगी। समाजवादी सरकार गंगा को साफ करना चाहती है, इसलिये वाराणसी में वरुणा नदी, वृन्दावन में यमुना तथा लखनऊ में गोमती की सफाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वरुणा नदी तभी साफ हो सकेगी, जब नदी के किनारे के होटल, कारखानों तथा शहर के सीवर का गन्दा पानी वरुणा में जाने से पूरी तरह रोका जाएगा और नदी में छोड़ा जाने वाला पानी को ट्रीटमेंट के बाद ही छोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि इससे गंगा नदी को भी राहत मिलेगी। उन्होेंने कहा कि गंगा नदी को साफ करने का इरादा रखने वालों को आगे आकर राज्य सरकार की मदद करनी चाहिए। 

मुख्यमंत्री आज जनपद वाराणसी के फूलपुर थाना क्षेत्र स्थित कठेरवां गांव में पूर्व सांसद श्री तूफानी सरोज के आवास पर एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के पश्चात् मीडिया प्रतिनिधियों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि वाराणसी के लिए मेट्रो परियोजना को हरी झण्डी दे दी गयी है और डी0पी0आर0 स्वीकृत कर दिया गया है। वाराणसी में मेट्रो के अलावा, तमाम बड़ी परियोजनाएं भी स्वीकृत की गयी हंै और उन पर कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है।

श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर सरकारी विभागों में भर्तियां की हैं। पुलिस में भर्ती प्रक्रिया को सरल बनाया गया है। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे, समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, जिला मुख्यालयों को 4-लेन सड़कों से जोड़ना, लखनऊ सहित प्रदेश के विभिन्न महानगरों में मेट्रो रेल सेवा पर तेजी से काम, साइकिल ट्रैक का निर्माण, किसानों को मुफ्त सिंचाई सहित खाद, बीज की समय पर उपलब्धता सुनिश्चित कराना, ओलावृष्टि, बेमौसम बारिश और सूखे से प्रभावित किसानों और अन्य लोगों की बड़े पैमाने पर मदद, कृषक दुर्घटना बीमा योजना की धनराशि को बढ़ाकर 5 लाख रुपए करना, कामधेनु डेरी योजना के माध्यम से प्रदेश में दुग्ध उत्पादन को बड़ी मात्रा में बढ़ाना, डाॅ0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम विकास योजना तथा जनेश्वर मिश्र ग्राम योजना आदि योजनाओं के माध्यम से समाजवादी सरकार ने गांव एवं शहर में संतुलन बनाकर प्रदेश को विकास के पथ पर आगे ले जाने का कार्य किया है। समाजवादी सरकार अपनी उपलब्धियों को लेकर जनता के बीच अगले चुनाव में जाएगी। उन्होंने भरोसा जताया कि समाजवादी सरकार अगले चुनाव में भी बड़े बहुमत के साथ सत्ता में वापस आएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वाराणसी, मथुरा एवं आगरा को पर्यटन के दृष्टि से और विकसित किया जाएगा। एक सवाल के जबाब में उन्होंने कहा कि इंकलाब तो आना चाहिए, लेकिन सवाल है कि इसे कौन लाएगा। उनका मानना है कि इंकलाब जनता को लाना चाहिये और उनके प्रति इंकलाब लाना चाहिए, जो वास्तव में गरीब और किसान के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाजवादियों के पक्ष में इंकलाब आए, तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है। कानून-व्यवस्था के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बेहतर है और दलितों के उत्पीड़न की घटनाएं काफी कम हुई हैं। उन्होंने कहा कि सारनाथ में 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति के साथ ही प्रदेश के सभी शहरी और ग्रामीण इलाकों में बेहतर एवं भरपूर विद्युत आपूर्ति की जा रही है। 

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024