इण्डसइण्ड बैंक के निदेशक मण्डल ने आज चौथी तिमाही और 31 मार्च, 2016 को समाप्त हुए पूर्ण वित्तीय वर्ष के वित्तीय परिणमों को मंजूरी देने के साथ ही इन्हें अंगीकृत कर लिया।

इस तिमाही में शुद्ध लाभ 620.35 करोड़ रहा जबकि गत वर्ष की आलोच्य तिमाही में यह 495.27 करोड़ रुपए रहा, इस प्रकार इसमें 25 प्रतिशत का विकास दर्ज किया गया।ब्याज से शुद्ध आय (एनआईआई) 1,268.21 करोड़ रुपए रही, वहीं गत वर्ष की आलोच्य अवधि में यह 925.14 करोड़ थी, इस प्रकार इसमें 37 प्रतिशत विकास प्राप्त हुआ शुद्ध ब्याज लाभ (एनआईएम) चालू तिमाही में 3.94 प्रतिशत रहा, वहीं गत वर्ष की आलोच्य अवधि में यह 3.68 प्रतिशत था। गैर ब्याज आय 31 प्रतिशत वृद्धि के साथ 912.80 करोड रही वहीं इसके विपरीत गत वर्ष की आलोच्य तिमाही में 699.11 करोड़ थी।कासा (चालू खाता-बचत खाता) का अनुपात 35.19 प्रतिशत रहा।

इन परिणामों पर अपनी टिप्पणी में इण्डसइण्ड बैंक के प्रबन्ध निदेशक एवं कार्यकारी अधिकारी श्री रोमेश सोबती ने कहा ‘‘ हमारे लाभकारिता और उत्पादकता के मापदण्ड स्वस्थ रुझान को  प्रदर्शित करते है। बैंक ने पूरे साल लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। हमारा लगातार ध्यान भागीदारी और गठबंधनों पर रहा है जो कि हमारी चुनिंदा बिजनेस सेगमेंट में हमारी लाभ के साथ पैमाना बनाने की रणनीति के अनुरूप है। बीच में अनिश्चित वैश्विक धारणाओं, तथा भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण नजर आया।‘‘