लखनऊ: यूपी में बड़े पैमाने पर फेरबदल करते हुए शासन ने गुरुवार को 30 आईएएस और 50 पीसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया। इस फेरबदल में बेसिक शिक्षा सचिव अशीष गोयल को भी हटा दिया गया है। जबकि उत्‍तर प्रदेश सूचना एवं जनसम्‍पर्क विभाग के निदेशक की जिम्‍मेदारी सुधेश कुमार ओझा को दी गई है। यह पद तत्‍कालीन सूचना निदेशक आशुतोष निरंजन को गोंडा का जिलाधिकारी बना दिए जाने के कारण काफी समय से खाली था।  

जिन आईएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें संजीव सिंह सीडीओ उन्नाव, यशू रुस्तगी सीडीओ गोंडा, जसजीत कौर सीडीओ बुलंदशहर, इंदुमति सीडीओ फतेहपुर बनाए गए हैं। अमित बंसल सीडीओ लखीमपुर खीरी, प्रशांत शर्मा सीडीओ लखनऊ, अरुण कुमार सीडीओ कानपुर नगर बने हैं। इसी तरह से अंकित अग्रवाल सीडीओ मुजफ्फरनगर, मन्नान अख्तर सीडीओ गोरखपुर और परवीन लक्षकार को  सीडीओ ललितपुर की जिम्‍मेदारी दी गई है।

जबकि मनमोहन चौधरी सीईओ खादी बोर्ड, रामकेवल विशेष सचिव एपीसी शाखा, दीपक मीणा सीडीओ सहारनपुर, उज्ज्वल कुमार उऊड को मैनपुरी, अरविंद कुमार सिंह निदेशक प्रशासन स्वास्थ्य विभाग, वेदपति मिश्रा विशेष सचिव ग्राम्य विकास बनाए गए हैं।

विजय बहादुर सिंह निदेशक समाज कल्याण,भवानी सिंह खगरौत विशेष सचिव पर्यावरण, गोविंद राजू एनएस विशेष सचिव उच्च शिक्षा, मार्कंडेय शाही विशेष सचिव एपीसी शाखा और आशीष गोयल को कमिश्नर खाद्य सुरक्षा की कमान दी गइ्र है। वहीं अजय कुमार सिंह सचिव बेसिक शिक्षा, गौरी शंकर प्रियदर्शी एसपीडी यूपी और मुरली मनोहर लाल को कमिश्नर देवीपाटन की जिम्‍मेदारी दी गई है।