नई दिल्ली। भारत की शीर्ष जिमनास्ट दीपा करमाकर ने रियो डि जनेरियो ओलंपिक में क्वालीफाई कर लिया है। दीपा ऐसा करने वाली देश की पहली जिमनास्ट बन गई हैं। उन्होंने अंतिम क्वालीफायर और ओलंपिक परीक्षण प्रतियोगिता में प्रभावी प्रदर्शन किया। वह महिला कलात्मक वर्ग में चार उप डिविजन में से पहली में नौवें स्थान पर रही।

ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिमनास्ट बनने की कोशिशों में जुटी दीपा ने कुल 52.698 अंक जुटाए। 14 कैंडिडेट्स में यह सबसे ज्यादा स्कोर था। जिमनास्टिक अधिकारियों ने दीपा की परफॉर्मेंस के बाद ही कह दिया था कि उनका क्वालीफाई करना लगभग तय है।