इशरत जहां फ़र्ज़ी मुठभेड़ के में मिली थी ज़मानत  

अहमदाबाद। इशरत जहां कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में जमानत पर रिहा हुए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पी पी पांडे को गुजरात का प्रभारी पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया गया है। मौजूदा डीजीपी पी सी ठाकुर का दिल्ली तबादला कर दिया गया है। राज्य नियंत्रण कक्ष के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने आज यह जानकारी दी।

अधिकारी ने पहचान उजागर न करने का अनुरोध करते हुए कहा कि नियंत्रण कक्ष को कल देर रात जानकारी दी गई कि पी पी पांडे स्थाई डीजीपी को लेकर अगली घोषणा तक राज्य डीजीपी का अतिरिक्त पदभार संभालेंगे।

पीपी पांडे को गुजरात के डीजीपी की कमान, इशरत जहां केस में हैं जमानत पर इशरत जहां कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में जमानत पर रिहा हुए वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पांडे डीजीपी रैंक के आईपीएस अधिकारी हैं और वर्तमान में प्रदेश भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के निदेशक के पद पर तैनात हैं। उन्हें इशरत जहां मामले में जमानत मिलने के बाद पिछले साल दोबारा सेवा में ले लिया गया था।

गृह मंत्रालय ने एक सकरुलर के जरिए ठाकुर को दिल्ली में सिविल डिफेंस एवं होम गार्ड महानिदेशक के पद पर नियुक्त करने की घोषणा की। ठाकुर 2013 से गुजरात के डीजीपी थे।