नई दिल्ली: हरियाणा में मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने फैसला किया है कि ‘आईटी सिटी’ के रूप में प्रसिद्ध गुड़गांव जिले का नाम बदला जाएगा। गुड़गांव का नया नाम गुरुग्राम होगा। इसके साथ ही मेवात का नाम भी बदल जाएगा और अब इसे नूंह नाम से जाना जाएगा।

गौरतलब है कि साल 2014 में कर्नाटक सरकार ने भी राजधानी बैंगलोर समेत राज्य के 12 शहरों के नाम बदले थे। नए नाम स्थानीय संस्कृति से मिलते-जुलते हैं। इसी के तहत बैंगलोर का नाम बेंगलुरु, मंगलोर का नाम मंगलुरु, मैसूर का नाम मैसूरु, बेल्लारी का नाम बल्लारी, बेलगाम का नाम बेलगावी, हुबली का नाम हुब्बली, तुमकुर का तुमाकुरु, बीजापुर का विजयपुरा, चिकमगलूर का चिकामगलुरु, गुलबर्ग का कालाबुरागी, होसपेट का होसापेटे और शिमोगा का शिवामोगा हो गया।