शिवपाल यादव ने किया लोक निर्माण व  सिंचाई विभाग की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण

जौनपुर: उत्तर प्रदेश के लोक निर्माण, सिंचाई एवं जल संसाधन, सहकारिता परती भूमि विकास, राजस्व, अभाव सहायता पुनर्वास तथा लोक सेवा प्रबन्धन विभाग मंत्री श्री शिवपाल सिंह यादव ने आज जौनपुर मे डी0ए0वी0 काॅलेज हौज, लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सड़कों/पुलों तथा सिंचाई विभाग की परियोजनाओं का शिलान्यास/ उद्घाटन किया। इस अवसर पर श्री यादव ने लो0नि0वि0 के 35 कार्यो का लोकार्पण लागत 5346.74 लाख रू0, सिंचाई विभाग के एक कार्यो का लोकार्पण लागत 44.57 लाख रू0 लो0नि0वि0 के 35 कार्यो का शिलान्यास लागत 11993 लाख रू0 तथा सिंचाई विभाग के एक कार्य का शिलान्यास लागत 98.69 लाख रू0 कुल 72 कार्यो की लागत 17483 लाख रू0 की परियोजनाओ का बटन दबा कर शुभारम्भ किया। मंत्री जी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव के नेतृत्व में गरीबो, किसानो सभी वर्गो के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित कर रही है जिसमें सभी प्रकार की पेंशन किसान दुर्घटना बीमा योजना, बच्चो को निःशुल्क शिक्षा, महिला हेल्प लाइन, एम्बुलेन्स आदि सुविधाए प्रदान कर रही है। 2002 में समाजवादी सरकार किसान दुर्घटना बीमा योजना 1 लाख रू0 थी वर्तमान सरकार ने 5 लाख रू0 कर दिया है। हमारी सरकार ने साहित्यकार, पत्रकार, खेलकूद, पहलवानो को भी सम्माानित/पुरस्कार प्रदान कर रही है। पूर्वान्चल के 23 जिला सहकारी बैंक जो पिछले सरकार में बन्द हो गये थे अब 12 चालू हो चुके है तथा 11 को भी शीघ्र चालू किया जायेगा। किसानो के लिए खाद बीज की व्यवस्था की गयी है। इस अवसरप पर मंत्री पारस नाथ द्वारा गोमती नदी पर कलीचाबाद के पास पुल एवं रिंग रोड तथा राज्य मंत्री जगदीश सोनकर द्वारा सई नदी पर फत्तूपुर पुल की मांग को स्वीकार करते हुए शीघ्र निर्माण कराने का आश्वासन दिया साथ ही गोमती नदी महमदपुर, बीबीपुर के पास पुल को बनवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने जनता से अपील किया कि 2017 के चुनाव में भारी बहुमत से जिताएं। इसके पूर्व कैबिनेट मंत्री पारसनाथ यादव, राज्य मंत्री जगदीश सोनकर, जिला पंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव, लैक फेड चेयरमैन कुंवर वीरेन्द्र प्रताप सिंह ,पूर्व सांसद तूफानी सरोज, प्रधान संघ के अध्यक्ष भृगनाथ सिंह ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। सर्व प्रथम जफराबाद के विधायक सचिन्द्र नाथ त्रिपाठी ने मुख्य अतिथि का स्वागत माल्र्यापण कर अभिनन्दन पत्र प्रस्तुत किया। प्रदेश के राज्यमंत्री शैलेन्द्र यादव ‘ललई’ ने बताया कि माननीय मंत्रीगण के पुल की माॅग का सर्मथन करते हुए बताया कि बेलवाई से जौनपुर तक 140 करोड़ रूपये सड़क के लिए तथा शाहगंज से मुंगराबादशाहपुर सड़क बनकर तैयार है। शाहंगज के ग्राम गैरवाह में 400 केवीए तथा 200 केवीए का विद्युत केन्द्र की जमीन जिलाधिकारी भानुचन्द्र गोस्वामी द्वारा 3 दिन के भीतर उपलब्ध करा दी गयी है। शीघ्र ही निर्माण कार्य प्रारम्भ हो जायंेगा। प्रदेश के राज्यमंत्री लोनिवि एवं सिचाई सुरेन्द्र सिंह पटेल ने बताया कि 4 वर्ष में जौनपुर में 3087 किमी सड़क का निर्माण कराया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सपा के अध्यक्ष राजनारायण बिन्द ने किया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र सिंह टाइगर तथा सपा महासचिव श्यामबहादुर पाल ने किया। इस अवसर पर माननीय मंत्री को सभी प्रमुख लोगो ने माल्र्यापण कर जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर लोेक गीत गायक उदयराज यादव, सोनम सरोज, महेन्द्र बच्चन ने लोकगीत के माध्यम से सरकार की योजनाओं का प्रचार किया। इस अवसर पर विधायक केराकत गुलाब सरोज, पूर्व मंत्री श्रीराम यादव, केपी यादव, संगीता यादव, पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, पूर्व विधायक ज्वाला प्रसाद यादव, नगर सपा प्रत्याशी जावेद सिदद्की, अजय त्रिपाठी, राहुल त्रिपाठी, अवध राज पाल सहित पार्टी के पदाधिकारी/ कार्यकर्ता एवं पुलिस एवं प्रशासंनिक अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।