यूपी की राजधानी लखनऊ में गोमती नदी का सौंदर्य निखारने के लिए पुल पर झरने जैसा स्वरूप देने की तैयारी है। पुल के दोनों तरफ ऐसे फाउंटेन लगाए जा रहे हैं, जिनसे राहगीरों को झरने जैसा दृश्य नजर आएगा। रात के समय इन झरनों के नीचे दोनों तरफ रंग-बिरंगी लाइट्स जलेंगी। जिससे यहां का नजारा और भी मनोहारी हो जाएगा। यह अनूठा फाउंटेन सिर्फ लखनऊ में नहीं, बल्कि पूरे भारत में पहला होगा। सिंचाई विभाग का दावा है इस तरह का फाउंटेन पुल पर केवल दक्षिण कोरिया में लगाया गया है। रंग-बिरंगे झरने का मनोरम दृश्य लोग आने वाले एक माह के अंदर देख सकेंगे। इस पूरे प्रोजेक्ट तैयार करने में करीब 10 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं। दूसरे पुलों पर भी इसको लगाया जाएगा। शहर में आने वाले पर्यटक इसका नजारा गोमतीनगर में ताज होटल के पास बने गांधी पुल पर ले सकेंगे।