हेस्टिंग्स: भारतीय महिला हाकी टीम ने हार का सिलसिला तोड़ते हुए हाक्स बे कप के क्लासीफिकेशन मैच में कनाडा को 1 . 0 से हरा दिया है। पहले हाफ में दोनों टीमों ने बराबरी का खेल दिखाया, दोनों को पेनाल्टी कॉर्नर मिले लेकिन उन पर गोल नहीं हो सका। रानी गोल करने के करीब पहुंची थी लेकिन लक्ष्य पर निशाना नहीं साध सकी। दूसरे हाफ में दोनों टीमों को कई मौके मिले लेकिन गोल नहीं हो सका। लिलिमा मिंज ने 43वें मिनट में बेहतरीन गोल करके भारत को बढ़त दिलाई। चौथे क्वार्टर में भी दोनों ही टीमों को मौका मिला लेकिन एक भी गोल नहीं हो पाया।

भारतीय टीम अब पांचवें और छठे स्थान के लिये खेलेगी। मैच के बाद भारत के मुख्य कोच नील हागुड ने कहा ‘आज की जीत हमारे लिये अहम है। एक और हार से हम बैरंग लौट जाते लिहाजा मैं इस जीत से खुश हूं ।’ भारत को अगला मैच आयरलैंड से खेलना है। हाक्स बे कप आठ देशों के बीच खेला जाने वाला टूर्नामेंट है जो न्यूज़ीलैंड के हॉकी महोत्सव का हिस्सा है।