लाहौर: टी-20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद पकिस्तान क्रिकेट में मची उठापटक के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने टीम के लिए नए चीफ कोच की तलाश शुरू कर दी है और इसके लिए उसने विज्ञापन विज्ञापन भी जारी क्र दिया है। 

पीसीबी की ओर से दिए गए विज्ञापन में कहा गया है कि कोच के लिए नेशनल या इंटरनेशनल टीम की कोचिंग का पांच वर्ष का अनुभव आवश्यक है, प्रथम श्रेणी में 10 वर्षों का अनुभव रखने वाला भी कोच के लिए पात्र होगा, जबकि प्रमुख कोच के लिए टेस्ट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को प्राथमिकता दी जाएगी।

गौरतलब है कि एशिया कप और टी ट्वेंटी विश्व में बेहद खराब प्रदर्शन के कारण चीफ वक़ार यूनुस ने कल पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी जिसके बाद पीसीबी ने विज्ञापन दिया है ।

इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और यूएई टीम के कोच आकिब जावेद ने इस बात की पुष्टि की है कि पीसीबी ने उनसे पाकिस्तान टीम का कोच बनने के बारे में संपर्क किया है । आकिब जावेद ने कहा कि अगर उन्हें यह ज़िम्मेदारी मिली तो उन्हें ख़ुशी होगी मगर अभी कुछ कहना जल्दबाज़ी होगी।