राज्यपाल ने कहा योग्य उम्मीदवारों के नाम भेजे सरकार  

लखनऊ: राज्यपाल राम नाईक ने सोमवार को नामित विधान परिषद सदस्यों (एमएलसी) के पांच नामों की सूची से सम्बंधित फाइल उत्तर प्रदेश सरकार को वापस भेज दी है। राज्यपाल ने फाइल यह कहते हुए वापस की है कि इन पांच नामों में से कोई भी व्यक्ति नामित एमएलसी बनने की योग्यता नहीं रखता। राज्यपाल ने प्रदेश सरकार से अपेक्षा की है कि वह पांच नए नाम जल्द भेजे।

जिन समाजवादी पार्टी के नेताओं को राज्यपाल राम नाईक ने नामित एलएससी बनाने से इंकार कर फाइल वापस भेजी है उनमें बिल्डर संजय सेठ, कमलेश पाठक, रणविजय सिंह, सरफराज और राजपाल कश्यप शामिल हैं।

खास बात यह है कि राज्यपाल द्वारा इन नामों को अंतिम रूप से नामंजूर करने के बाद लंबित फाइल राज्य सरकार के अनुरोध पर वापस की गई है। राजभवन के प्रवक्ता ने फाइल भेजे जाने की पुष्टि की है।