कानपूर: शनिवार को कानपूर में परेड चौराहे के निकट स्थित दुकानों में भीषण आग लग गई जिसके कारण अधिकतर दुकानें जलकर राख हो गईं। एक बच्ची की आग में  झुलसने से मौके पर ही मौत हो गई। 

परेड चौराहे पर घरेलू सामान, जूते, कपड़े आदि की डेढ़ सौ से ज्यादा दुकानें हैं। सुबह पौने चार बजे स्थानीय लोगों ने दुकानों से धुआं उठता देखा तो पुलिस को सूचित किया। जब तक दमकलें मौके पर पहुंचती आग भयावह हो चुकी थी। जिलेभर की 20 दमकलों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। लैंडमार्क होटल, उर्सला अस्पताल और जेड स्क्वायर माम से भी पानी लिया गया।

दुकानों के बीच ही चौकीदार अपनी 14 साल की बेटी खुशबू के साथ सो रही था। खुशबू आग की लपटों में घिरकर बुरी तरह झुलस गई। जब तक उसे बाहर निकला जाता उसकी सांसे थम चुकी थीं। पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर नुकसान का आकलन कर रही है। 50 दुकानों के पूरी तरह खाक होने की पुष्टि की गई है।नुकसान का आकलन किया जा रहा है।