मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा में आज एक व्यक्ति को दर्शक दीर्घा से कथित तौर पर पर्चे फेंकने के आरोप में हिरासत में ले लिया गया। विधानसभा के एक अधिकारी ने बताया कि पुणे जिले के रहने वाले एक युवक ने ‘मनुवाद और ब्राह्मणवाद को बढ़ावा मत दो’ और ‘रोहित वेमुला के लिए न्याय’ के नारे लगाते हुए पर्चे फेंके।

विधानसभा के प्रेक्षक गैलरी में बैठे इस शख्स ने सदन की कार्रवाई के दौरान ब्राह्मणवाद मुर्दाबाद, मनुवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। इस शख्स ने कागज के कुछ पर्चे फाड़कर सदन में भी फेंके।

उसने ‘ब्राह्मणवाद’ के खिलाफ नारे भी लगाए। जो पर्चे उसने फेंके उसमें ‘मनुस्मृति’ की फोटो प्रतियां भी थीं। विधान भवन के सुरक्षा कर्मी उसे वहां से ले गए। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि किसकी सिफारिश पर सचिन खरात नामक इस व्यक्ति को विधानसभा में प्रवेश करने दिया गया।