नई दिल्ली। पेंगुइन प्रकाशन के समारोह ‘स्प्रिंग फीवर’ के पांचवें दिन फिल्म अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा कि वह स्टार नहीं, एक्टर हैं। उन्हें अच्छा रोल मिले, वह भले ही एक ही सीन का हो, तब भी कर सकते हैं। नवाजुद्दीन ने कहा है कि स्टार तो कोई भी बन सकता है मैं तो एक एक्टर हूं। एक्टर बनने के लिए प्रोफेशनलिज्म चाहिए।

उन्होंने कहा कि स्टार बनना बहुत मुश्किल काम है। स्टार बनने के बाद आपकी पहचान बन जाती है। आप उस तरह आसानी से घूम-फिर नहीं सकते, जैसा कि अभिनेता होने पर घूम सकते हैं। नवाजुउद्दीन ने पूनम सक्सेना से सिनेमा, यहां तक उनके पहुंचने का सफर, जिंदगी के विभिन्न रंगों और अपनी आने वाली किताब पर बातचीत की।