मुम्बई। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में आईसीसी विश्व कप के सुपर-10 के ग्रुप-1 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 37 रन से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका के 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान ने अपना पूरा दम लगाया मगर जीत हासिल करने में नाकाम रही।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने निर्धारित 20 ओवरों की समाप्ति के बाद पांच विकेट गंवाकर 209 रन बनाए। सबसे अधिक 64 रन अब्राहम डिविलियर्स ने बनाए जबकि क्विंटन डी कॉक ने 45, कप्तान फॉफ दू प्लेसिस ने 41, ज्यां पॉल ड्यूमिनी ने नाबाद 29, डेविड मिलर ने 19 रन बनाए।

सबसे आकर्षक पारी खेलने वाले डिविलियर्स 29 गेंदों पर पांच छक्के और चार चौके लगाए। दक्षिण अफ्रीका विश्व कप में लगातार दो मैचों में 200 से अधिक रन बनाने वाली पहली टीम बन गई है। इससे पहले उसने इंग्लैंड के खिलाफ 229 रन बनाए थे लेकिन हार गई थी। अफगान टीम की ओर से आमिर हमजा, दौलत जादरान, शापूर जादरान और मोहम्मद नबी ने एक-एक सफलता पाई।