लखनऊ: उत्तर प्रदेश के लो0नि0वि0, सिचाई जल संसाधन, सहकारिता, परती भूमि विकास विभाग मंत्री श्री शिवपाल यादव ने आज जनपद इलाहाबाद में विभाग के अभियन्ताओं एवं अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे विभागीय विकास कार्यो एवं परियोजनाओं को वर्तमान वित्तीय वर्ष के समापन यानि 31 मार्च तक पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें। श्री यादव आज सर्किट हाउस में एक संक्षिप्त प्रवास के दौरान लोक निर्माण, सिंचाई एवं जल संसाधन सहकारिता, परती भूमि विकास विभाग के अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों के प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इस वित्तीय वर्ष के उनके विभाग के कार्य एवं परियोजनायें 31 मार्च तक पूरी गुणवत्ता के साथ पूरी हो जाएं । 

बैठक में इलाहाबाद मण्डल के आयुक्त श्री राजन शुक्ला, डीआईजी श्री जितेन्द्र कुमार शाही और जिलाधिकारी श्री संजय कुमार के अलावा विधायक श्रीमती विजमा यादव, विधायक श्री अन्सार अहमद सहित लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियन्ता एच0एन0 पाण्डेय, अधीक्षण अभियन्ता श्री आर0 पी0 यादव एवं एस0एन0 शर्मा, सिचाई विभाग के वाण सागर परियोजना के मुख्य अभियन्ता श्री संग्राम सिंह अधीक्षण अभियन्ता नलकूप श्री प्रदीप झा, सिचाई कार्य मण्डल के अधीक्षण अभियन्ता श्री वी0सी0 आर्या, शारदा सहायक नहर प्रणाली के अधीक्षण अभियन्ता श्री आर0के0 शर्मा के अलावा लोनिवि के अधिशासी अभियन्ता श्री ए0के0 अत्री, श्री ए0के0 द्विवेदी श्री आर0पी0 यादव, डा0 हंसराज सिंह और वेलन, टोंस और शारदा सहायक के अधिशाषी अभियन्ता उपस्थित थे।