नागपुर: छठे टी-20 वर्ल्ड कप का पहला सुपर-10 मुकाबला अब से कुछ ही देर में शुरू होने वाला है। भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है।

खास बात यह कि पिछले 11 में से 10 टी-20 मैच जीतकर उत्साह से लबरेज टीम इंडिया का मुकाबला ऐसी टीम से है, जिसे वह इस फॉर्मेट में कभी भी नहीं हरा पाई है। ऐसे में घरेलू मैदान पर टीम इंडिया न केवल न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्कि इस वर्ल्ड कप में भी अपनी पहली जीत दर्ज करना चाहेगी। वैसे भी नागपुर का विकेट स्पिन के लिए जाना जाता है, ऐसे में स्पिन के सामने कमजोर मानी जाने वाली न्यूजीलैंड टीम के सामने भारतीय स्पिनरों को खेलने की अहम चुनौती होगी। हम आपको बता रहे हैं कि इस मैच में किसका पलड़ा भारी रहेगा।