नई दिल्ली। संसद भवन की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। शुक्रवार को एक व्यक्ति बिना किसी जांच के प्रधानमंत्री कार्यालय तक पहुंच गया। युवक का नाम प्रदीप कुमार बताया जा रहा है। उसे सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ लिया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह नौकरी मांगने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑफिस पहुंचा था।

बताया जा रहा है कि प्रदीप सुबह करीब 7 बजे तालकटोरा गेट नंबर 2 से संसद भवन के अंदर घुसा था। यह भी सामने आया है कि उसकी किसी भी तरह की जांच नहीं हुई है। फिलहाल पार्लियामेंट स्ट्रीट पुलिस थाने में प्रदीप से पूछताछ चल रही है। यहां लोकल पुलिस, स्पेशल सेल और आईबी उससे संयुक्त रूप से पूछताछ कर रही है। अभी तक हुई पूछताछ में सामने आया कि कानपुर का रहने वाला प्रदीप एक ऑटो चालक है। वह किसी व्यक्ति के कहने पर प्रधानमंत्री से नौकरी मांगने के लिए पहुंचा था। उसके पास से आधार कार्ड और 12वीं क्लास का सर्टिफिकेट भी मिला है। हालांकि इसे एक बड़ी चूक माना जा रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले एक विदेशी नागरिक ने संसद भवन के गेट नंबर दस के पास ना सिर्फ ड्रोन कैमरे को उड़ाया था, बल्कि आधे घंटे तक रिकॉर्डिंग भी की थी। हालांकि बाद में पता चला कि ड्रोन उड़ाने वाला व्यक्ति रूसी दूतावास में अधिकारी है। उसने बताया कि वह अपने बच्चे को कई एंगल से संसद भवन दिखाना चाहता था, इसलिए उसने ड्रोन उड़ाया था।