नई दिल्ली: देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। तेजी से फैल रहे इस वायरस ने देश की सीमाओं की रक्षा का दायित्व निभाने वाले बीएसएफ के सुरक्षा घेरे को तोड़ दिया है। बुधवार को राज्य के जोधपुर में बीएसएफ के 30 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।

दरअसल, सीमा सुरक्षा बल के 30 जवान जो दिल्ली में कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात थे, उन्हें बाद में जोधपुर शिफ्ट किया गया जहां वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) सूत्र ने इसकी जानकारी दी है।

इस बीच राज्य में बुधवार सुबह नौ बजे तक कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नए मामले आए जिनमें जयपुर में 22, पाली में सात, डूंगरपुर और अजमेर में दो-दो तथा अलवर और चित्तौड़गढ़ में एक-एक नया मामला शामिल है। इसके साथ राज्य में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 3,193 हो गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि सवाई माधोपुर में एक संक्रमित की मौत हुई। केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 50 हो गया है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि ज्यादातर मामलों में रोगी किसी न किसी अन्य गंभीर बीमारी से भी पीड़ित थे।