“हेल्प यू नारी अस्मिता सम्मान-2016” में बच्चों से लेकर वरिष्ठ महिलाओं तक हुये सम्मानित

लखनऊ: ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमन्ते तत्र देवता‘ अर्थात जहां नारियों की पूजा होती है, उनका सम्मान किया जाता है वहां पर देवता निवास करते हैं हमारे देश की इस गौरवशाली परम्परा को कायम रखते हुये हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज संत गाडगे जी महाराज प्रेक्षागृह, संगीत नाटक अकादमी में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुडी हुयीं 47 गणमान्य महिलाओं व 12 बालिकाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संरक्षक पद्मभूषण डा0 (कवि) गोपाल दास नीरज , अध्यक्ष, उत्तर प्रदेश भाषा संस्थान थे । 

इस अवसर पर डा0 रूपल अग्रवाल ने कहा कि, ना कभी हारी है ना कभी हारेगी भारत की यह नारी आज हम 21वीं सदी में प्रवेश कर चुके हैं व आज की नारी ने हर परिस्थिति का सामना करना व अपने अधिकारों से लड़ना सीख लिया है। नारी के इसी जज्बे को सलाम करने हेतु हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा वर्ष-2013 से प्रति वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गणमान्य महिलाओं व बालिकाओं को सम्मानित किया जाता है इसी कडी में आज ऐसी गणमान्य महिलाओं व बालिकाओं को सम्मानित किया गया हैं। जिन्होने अपने जीवन की कठिन परिस्थितियों का सामना करते हुये समाज मे अपना एक अलग अस्तित्व कायम किया हैं। मैं आशा करती हूं कि आप सभी हमारे साथ नारी की शक्ति को पहचानेंगे व उन्हें समाज में महत्वपूर्ण स्थान दिलाने में हमारा साथ देगे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संरक्षक व आज की अध्यक्षता कर रहे माननीय पद्मभूषण डा0 (कवि) श्री गोपाल दास नीरज  ने कहा,”  

तुतला के जब कोई मुह खोलता है कानों में सभी के वो अम्रत घोलता है।

बच्चों का हृदय ही तो है ईश्वर का निवास बच्चों के जुबां में ही खुदा बोलता है।

कार्यक्रम में हेल्प यू जलोटा अकादमी आॅफ स्प्रिच्युल म्यूजिक सम्मान-2016 से सम्मानित महिलाओं प्रो0 कमला श्रीवास्तव, मुक्ता चटर्जी, पदमा गिडवानी, सीमा भारद्वाज, डाॅ0 अंजू भारती, कामिनी पाण्डेय, यामिनी पाण्डेय, रत्ना शुक्ला, संजोली पाण्डेय, षुग्रा खान, रिचा जोषी, जया तिवारी द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति भी दी गयी जिससे सभागार में उपस्थित सभी लोग मंत्र मुग्ध हो गये।

कार्यक्रम के अन्त में हर्ष वर्धन अग्रवाल, फाउन्डर ट्रस्टी, हेल्प यू एजुकेशनल एवं चैरिटेबल ट्रस्ट एवं डा0 रूपल अग्रवाल ने सभी लोागों का आभार व्यक्त किया।