भारत-पाक मैच के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे लोग

नई दिल्ली। धर्मशाला में भारत पाकिस्तान के बीच होने वाले टी-20 विश्वकप के मैच को लेकर संकट और गहरा गया है। इस मैच का विरोध कर रहे लोगों ने आज न सिर्फ पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन किया बल्कि भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने साफ कर दिया है कि वो यहां पर मैच नहीं होने देंगे।

इस बीच हिमाचल के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने भी इस मुद्दे पर ये कहकर मैच पर संकट और बढ़ा दिया है कि वो प्रदर्शन की स्थिति में लाठीचार्ज के आदेश नहीं देंगे। यही नहीं उन्होंने इस बात से भी इंकार कर दिया है कि राज्य सरकार ने केंद्र से अर्द्धसैनिक बल मांगे हैं। वीरभद्र सिंह के इस रुख का शिवसेना भी समर्थन कर रही है दूसरी तरफ बीजेपी का कहना है कि राज्य की कांग्रेस सरकार राजनीति कर रही है और वो जानबूझ कर सुरक्षा मुहैया नहीं कराना चाहती है। बता दें कि आज से शुरू हो रहे टी-20 वर्ल्डकप मुकाबले में 19 मार्च को भारत-पाकिस्तान के बीच खेला जाना है।