लखनऊ: इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन के प्रदेश उपााध्यक्ष मो0 आरिफ की अध्यक्षता में लखनऊ के लक्षमण मेला मैदान में मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों ने एक पैर पर खड़े होकर व आंखे बन्द करके अपंग और अंधी सरकार के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया और इसी सिलसिले में आज उ0प्र0 सरकार के मंत्री इकबाल महमूद व शाहिद मंजूर से डालीगंज स्थित आवास पर मुलाकात की। मंत्रियों ने कहा कि आप लोगों की मांग जायज है और वह पन्द्रह दिन में मुख्यमंत्री से कहकर समस्यायें हल करा देंगें परिवहन राज्य मंत्री यासर शाह साहब भी कल मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को आश्वासन दे चुके हैं।

 मो0 आरिफ ने बताया कि प्रदेश सरकार अब पूरी तरह से अपंग व अंधी हो चुकी है उसे मदरसा शिक्षकों की समस्यायें दिखाई नहीं प़ड़ती और वह इतनी अपंग हो चुकी है कि सूबे के मुख्यमंत्री की घोषणा दो साल बीतने पर भी लागू नहीं करवा सकी। प्रदेश उपाध्यक्ष तसौव्वर हुसैन ने कहा कि यदि सरकार मुख्यमंत्री की घोषणा लागू नहीं करती और मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों को नियमित नहीं करती तो मदरसा शिक्षक जल्द ही सरकार के खिलाफ आमरण अनशन व भूख हड़ताल शुरू करेंगे और किसी भी अप्रिय घटना की जिम्मेदार सूबे की सरकार व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो0 आजम खां साहब होगें। एजाज अहमद ने बताया कि मो0 आजम खां साहब मदरसा शिक्षकों के प्रति उदासीन हो गये हैं और मदरसा शिक्षकों से सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कर्मचारी भी पूरी तरह से निरंकुश हो चुके हैं जिसके चलते न केवल तीन लाटों का मानदेय लैप्स हो चुका है बल्कि गोंडा व सीतापुर की फाइलें फंस चुकी हैं और तमाम मदरसों के शिक्षक आज भुखमरी का शिकार बन चुके हैं। एजाज अहमद ने कहा कि जब आजम खां साहब मदरसा शिक्षकों की समस्या बुलाकर हल करा दें तभी मदरसा शिक्षक अपना धरना खत्म करेंगें। इस अवसर पर अफजाल अहमद, सलीम, रफीउल्लाह, मो0 जाबिर, मो0 ताहिर, शकील इरशाद और बड़ी तादाद में मदरसा शिक्षक मौजूद रहे ।