रायपुर: रायपुर शहर के बाहरी हिस्से में कचना गांव में 15 से 20 युवकों के एक समूह ने एक चर्च में घुसकर परिसर में कथित तौर पर तोड़-फोड़ की और वहां मौजूद लोगों को पीटा। रायपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर ने कहा, ‘तकरीबन 15 से 20 युवक उस वक्त कचना गांव में स्थित चर्च परिसर में घुस गए, जब वहां प्रार्थना चल रही थी।’ चंद्राकर ने कहा कि उन्होंने परिसर में कुर्सियां, पंखे और अन्य वस्तुओं को क्षति पहुंचाई और वहां मौजूद लोगों की पिटाई भी की।

एएसपी ने बताया कि आरोपियों ने अपने माथे पर कथित तौर पर भगवा पट्टी बांध रखी थी। पुलिस के पहुंचने पर वे घटनास्थल से भाग गए। उन्होंने बताया कि पीड़ितों की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 452 (चोट पहुंचाने की तैयारी के बाद घर में अनधिकार प्रवेश), धारा 295 (किसी वर्ग के धर्म को अपमानित करने की मंशा से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाने या विरूपित करना) और धारा 147 (दंगा) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि आरोपियों की तीन मोटरसाइकिलों को घटनास्थल से जब्त कर लिया गया है। उपद्रवियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।