लखनऊ: 17 मई को आयोजित होने वाली सीपीएमटी (कम्बाइन्ड प्री मेडिकल टेस्ट) का शनिवार को शासनादेश जारी हो गया है। सीपीएमटी परीक्षा को आयोजित कराने वाले डा. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद के लिए शासन ने परीक्षा कार्यक्रम निर्धारित कर दिए हैं।

इसके तहत परीक्षार्थी 10 मार्च से 12 अपै्रल तक ऑनलाइन फार्म भर सकते हैं। निर्धारित शुल्क सामान्य व पिछड़ा वर्ग 1400 रुपए (अनुसूचित जाति / जनजाति के लिए 700 रुपए) बैंक चालान या आन लाइन 13 अप्रैल तक जमा किया जा सकता है। 11 मई से 16 मई तक प्रवेशपत्र ऑनलाइन डाउनलोड करना होगा। 17 मई को परीक्षा के बाद 1 जून को परीक्षा परीणाम घोषित हो जाएगा। स्क्रूटनी के लिए 3 और 4 जून को आवेदन करना होगा।

विकलांग श्रेणी के परीक्षार्थियों के विकलांगता परीक्षण के लिए 15 जून निर्धारित की गई है। परीक्षा में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की काउंसलिंग 6 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई तक चलेगी। प्रथम चक्र की 6 जुलाई से 15 जुलाई तक, दूसरे चक्र की 10 अगस्त से 22 अगस्त तक होगी। तय आरक्षण नीति के तहत सीपीएमटी की एमबीबीएस, बीडीएस, होम्योपैथी, आयुर्वेद, यूनानी की सीटों को भरा जाएगा। उधर, 1 अगस्त से शैक्षिक सत्र भी शुरू हो जाएगा।