मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों ने आज़म खां पर लगाया सौतेला रवैया अपनाने का इलज़ाम  

इस्लामिक मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षक एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एजाज़ अहमद के नेतृत्व में मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों ने नियमितीकरण व प्रतिमाह मानदेय की मांग को लेकर फावड़े के साथ मज़दूरी करते हुए मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों की दयनीय दशा प्रदर्शित करते हुए प्रदर्शन किया। एजाज़ अहमद ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मो0 आज़म खां साहब का मदरसा आधुनिकीकरण शिक्षकों के साथ सौतेला रवैया जारी है जिसके चलते बार बार समय देने के बाद भी मुलाक़ात नहीं कर रहे हैं जिसकी वजह से मदरसा शिक्षकों की समस्याऐं हल नहीं हो पा रही हैं। जहां एक तरफ मदरसा शिक्षकों का वेतन लैप्स हो रहा है वहीं दूसरी तरफ मा0 मुख्यमंत्री की घोषणा लागू न होने से मदरसा शिक्षकों के परिवार भुखमरी के कगार पर हैं और 23 साल से सरकार की योजना में काम करने वाले शिक्षकों को अपने भविष्य का डर सता रहा है मगर सरकार अपना रवैया नहीं बदल रही है। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को मा0 मुख्यमंत्री की घोषण लागू करने में कोई दिलचस्पी नहीं है और न ही मदरसा शिक्षकों की दयनीय दशा सुधारने के लिए कोई काम किया जा रहा है इस लिए मदरसा शिक्षक समस्या हल होने तक डटे रहेंगे और सरकार के सौतेले रवैये के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।

इस अवसर पर अज़ीमउल्लाह, नवाब हुसैन, नफीस, अलीम, शमशाद अन्सारी, मो0 जमाल अंसारी, एजाज़ पयागपुरी और बड़ी तादाद में मदरसा शिक्षक उपस्थित रहे।