पोस्ट की सूर्योदय की सुन्दर तस्वीरें 

अल्माटी: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा के अंतरिक्ष यात्री स्कॉट कैली और रूसी अंतरिक्ष यात्री मिखाइल कोर्निएंको और सर्गेई वोल्कोव को ले जाने वाला एक अंतरिक्ष यान बुधवार को कजाख्स्तान में सफलतापूर्वक उतर गया।

नासा टेलीविजन के अनुसार स्थानीय समयानुसार 10 बजकर 26 मिनट (भारतीय समयानुसार नौ बजकर 36 मिनट) पर कजाख्स्तान के झेजकाजगन शहर के समीप एक मैदान पर सोवियत अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए निर्मित अंतरिक्ष यान सोयूज उतरा। तलाशी एवं बचाव दल ने यान का पता लगा लिया है।

इस दौरान उन्होंने अंतरिक्ष, धरती, और सूर्य की कई तस्वीरें अपनी ट्वीटर एकाउंट से पोस्ट की। केली अंतरिक्ष स्पेश स्टेशन में 27 मार्च , 2015 में गए थे। नासा की वेबसाइट के मुताबिक एक मार्च को धरती के लिए सोयुज स्पेशक्राफ्ट से रवाना हुए केली कुछ ही मिनटों में धरती पर पहुंच जाएंगे। अपने अंतिम दस दिनों में केली ने सूर्योदय की शानदार तस्वीरें अपने ट्वीटर एकाउंट से पोस्ट की है जो अद्भुत है। केली ने अंतरिक्ष से विदाई से पहले ट्वीटर एकाउंट पर सूर्योदय की शानदार पांच तस्वीरें ट्वीट की है।