मीरपुर। पाकिस्तान की टीम ने एशिया कप में यूएई के खिलाफ मैदान में उतरते ही इतिहास रच दिया। पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट इतिहास में 100 मैच खेलने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई।

पाकिस्तान ने 2006 में पहला अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेला था। वह अभी तक 99 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में से 58 मैच (1 मैच टाई के बाद विजयी) जीत चुका है, जबकि उसे 39 मैचों में हार झेलनी पड़ी है। उसके दो मैच बेनतीजा रहे।

न्यूजीलैंड अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैचों में ज्यादा मैच खेलने के मामले में दूसरे स्थान पर है। उसने 88 मैचों में हिस्सा लिया, जिसमें से 44 (2 मैच टाई रहने के बाद विजयी) मैच जीते जबकि 42 (3 मैच टाई के बाद हारे) मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा।  उसके 2 मैच बेनतीजा रहे।

अंतरराष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में ज्यादा मैच खेलने के मामले में दक्षिण अफ्रीका 84 मैचों (51 जीत, 32 हार) तीसरे स्थान पर है। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने 81-81 मैच खेले है। श्रीलंका ने 78 और वेस्टइंडीज ने 71 टी-20 मैच खेले। टीम इंडिया मात्र 65 मैच खेलकर इस मामले में बहुत पीछे है। भारत ने कुल 39 मैचों में जीत दर्ज की जबकि 25 में उसे शिकस्त मिली, उसका 1 मैच बेनतीजा रहा।