कराची : पाकिस्तान के मुख्य चयनकर्ता हारून राशिद ने राष्ट्रीय टीम के सदस्यों के साथ बातचीत की है और उन्हें पूरा विश्वास है कि वे अब भी एशिया कप के फाइनल में जगह बना सकते हैं। राशिद ने कहा, ‘मैं भारत से हार के बावजूद पाकिस्तान को खिताब की दौड़ से बाहर नहीं करता हूं। हमारी टीम अच्छी है और गेंदबाजी हमारा मजबूत पक्ष है। मैंने खिलाड़ियों से बात की और मैंने उन्हें प्रोत्साहित करने और उनका मनोबल बढ़ाने की पूरी कोशिश की।’ 

उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे कहा कि उनमें एशिया कप के बाकी मैच जीतने की क्षमता है और वे भारत के खिलाफ फाइनल में एक और मैच खेल सकते हैं जिसमें उन्हें लीग चरण में हार की गलतियों में सुधार करने का मौका मिल सकता है। एशिया कप में फिर से भारत के खिलाफ खेलने की संभावना से हमारे खिलाड़ियों को प्रेरणा मिलनी चाहिए जिससे वे टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकें।’