नई दिल्ली। आज वित्त मंत्री अरुण जेटली मोदी सरकार का दूसरा आम बजट पेश कर रहे हैं। जेटली सुबह 11 बजे बजट पेश करेंगे। अरुण जेटली बजट के साथ संसद पहुंच चुके हैं और इस समय उसे लेकर कैबिनेट की मीटिंग जारी है । 

बजट अपडेट-

राष्ट्रपति से मुलाकात के बाद संसद भवन पहुंचे अरुण जेटली, बजट की कॉपी भी संसद भवन पहुंचाई गई।

अरुण जेटली सुबह नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त मंत्रालय पहुंचे और फिर यहां  से  बजट कॉपी लेकर वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा के साथ राष्ट्रपति भवन के लिए निकले।

वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा, हम पूरी तरह से तैयार हैं और प्रधानमंत्री हमें गाइड कर रहे हैं। हर बजट की अपनी खासियत होती है और इसकी दूसरे से तुलना नहीं की जा सकती। पीएम ने स्पष्ट कहा है कि परीक्षा होती है तो आदमी को रेस्ट करना चाहिए, ध्यान करना चाहिए। 11 बजे आपको मालूम होगा जब पेश होगा। हम लोगों ने बहुत तैयारी की है। सबका ध्यान रखा है। माननीय पीएम और वित्त मंत्री जी का मार्गदर्शन मिला है। किसी भी पिछले बजट से तुलना नहीं करूंगा।