श्रेणियाँ: खेल

मुंबई 41 वीं बार बनी रणजी चैंपियन

पुणे। श्रेयस अय्यर (117) के शानदार शतक के बाद शार्दुल ठाकुर की जबरदस्‍त गेंदबाजी(26/5) की बदौलत मुंबई ने रणजी ट्राफी के फाइनल मुकाबले में सौराष्ट को एक पारी और 21 रन से हरा रिकॉर्ड 41 वीं बार रणजी चैंपियन बना है। श्रेयस अय्यर को शानदार शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। फाइनल मैच में मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय ले लिया था

मुंबई ने धवल कुलकर्णी (42/5) और शार्दुल ठाकुर (89/3) की शानदार गेंदबाजी की मदद से सौराष्‍ट्र को पहली पारी में 235 रन पर समेट दी। इसके जवाब में मुंबई ने श्रेयस अय्यर (117) और सिद्धेश लाड (88) की पारियों के बूते 371 रन बनाए। इस तरह पहली पारी के आधार पर मुंबई को 136 रन की बढ़त मिली थी।

सौराष्ट की टीम अपनी दूसरी पारी में मुंबई के गेंदबाजों का सामना नहीं कर पाई। मुंबई के गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने दूसरी पारी में सौराष्ट के पांच विकेट लिए है। दूसरी पारी में सौराष्ट की पूरी टीम 115 रन ही बना सकी। इस तरह मुंबई को पारी और 21 रन जीत मिल गई।

सौराष्ट्र की दूसरी पारी में शार्दुल ठाकुर की कहर बरपाती गेंदों के सामने कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। उन्होंने दूसरी पारी के सर्वश्रेष्ठ स्कोरर चेतेश्वर पुजारा (27) को हरवधकर के हाथों कैच कराकर अपना पहला शिकार किया। इसके बाद शार्दुल ने सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव शाह (13), चिराग जानी (11), दीपक पुनिया (3) को जल्दी-जल्दी पैवेलियन भेजा। हार्दिक राठौड़ (2) को क्लीन बोल्ड करने के साथ ही शार्दुल ने मुंबई को 41वीं बार रणजी ट्रॉफी का चैंपियन बना दिया।

आपको बता दें कि सौराष्ट्र की टीम दूसरी बार फाइनल में पहुंची थी। इससे पहले भी उसे मुबई ने ही हराया था। उस समय भी मुबई पारी से ही जीता था। रणजी ट्राफी के इतिहास मुंबई अब तक 45 बार रणजी ट्राफी के फाइनल में पहुंच चुका है और उसे 41 बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल हुआ है।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024