नई दिल्ली। Freedom 251 स्मार्टफोन को लेकर निर्माता कंपनी Ringing Bells ने Cash on Delivery का फार्मूला पेश किया है। आपको बता दें कि पहले कंपनी ने दावा किया था कि पेमेंट पहले करना होगा। जिन लोगों ने पहले पेमेंट कर दिया, उनके बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।

रिंगिंग बेल्स ने अपने फेसबुक पेज पर जानकारी दी है कि अब फ्रीडम 251 बुक करने वाले यूजर्स को मोबाइल की डिलिवरी घर पर आने पर भुगतान करना होगा। हालांकि यह ऑफर उन्ही 25 लाख ग्राहकों के लिए है जिन्होंने सबसे पहले फोन के लिए रजिस्टर किया था।

फ्रीडम 251 बनाने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स ने कैश ऑन डिलिवरी के लिए पेयूबिज से टाई-अप किया है। वहीं पेयूबिज का दावा है कि कस्टमर्स के पैसे हमारे पास सेफ हैं। मोबाइल फोन डिलिवर होने के बाद ही रिंगिंग बेल्स तक ग्राहकों का पैसा पहुंचाया जाएगा।

रिंगिंग बेल ने अब फोन की बुकिंग बंद कर दी है। कंपनी ने फ्रीडम 251 की बुकिंग के जरिए 1.75 करोड़ रुपए मिल जाने की बात कही है। कंपनी ने अपनी ओर से यह भी साफ किया है कि जब तक फोन की डिलिवरी का प्रूफ नहीं दे देते तब तक इस पैसे का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा।