वाशिंगटन: अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने आगाह किया है कि वैश्विक अर्थव्यवस्था ‘बहुत ही नाजुक’ है और उसने इस लिहाज से सबसे अधिक संवेदी या नाजुक देशों के संरक्षण के लिए नई प्रणाली का आह्वान किया है।

मुद्राकोष ने जी-20 के सदस्य देशों के वित्तमंत्रियों की शांघहाई में होने वाली बैठक से पहले जारी एक रिपोर्ट में बुधवार को यह चेतावनी दी। इसमें उसने कहा है कि वैश्विक आर्थिक वृद्धि दर नरम हुई है, यह तेल कीमतों में नरमी, अन्य बाजार संकटों के कारण पटरी से उतर सकती है।

आईएमएफ ने कहा है कि बढ़ती वित्तीय दिक्कतों व तेल कीमतों में गिरावट के बीच वैश्विक सुधार में और कमजोरी आई है। जोखिम पर काबू पाने तथा वैश्विक अर्थव्यवस्था को अधिक समृद्धि की राह पर लाने के लिए राष्ट्रीय व बहुराष्ट्रीय स्तर पर अधिक मजबूत नीतिगत कदम उठाए जाने की जरूरत है।  

इस रिपोर्ट को शांघहाई में जी-20 देशों के वित्तमंत्रियों व केंद्रीय बैंक प्रमुखों की बैठक में पेश किया जाना है। बैठक शुक्रवार व शनिवार को होनी है।