रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने  संसद में रेल बजट पेश करना शुरू किया 

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लोकसभा में 2016-17 के रेल बजट के प्रस्तावों को पढ़ना शुरू किया और कहा कि हमारा मुख्य उददेश्य रेल को आर्थिक वद्धि का इंजन बनाना, रोजगार पैदा करना और उपभोक्ताओं को बेहतर सुविधाएं देना है। उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत में कहा कि ये चुनौतियों का समय और सबसे कठिन दौर है जिसका हम सामना कर रहे हैं। हम शुल्क राजस्व के अतिरिक्त राजस्व के नये स्रोतों का दोहन करेंगे।

उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे काम भी यात्रियों के जीवन में बदलाव लाते हैं। उन्होंने कहा कि ये बजट आम नागरिकों का आकांक्षाओं का बजट है। हमें उम्मीद है कि परिचालन अनुपात वर्तमान वर्ष के 90 प्रतिशत की तुलना में 92 प्रतिशत होगा। वित्त वर्ष 2015-16 के बजट में बिजली समेत ईंधन लागत में 8,720 करोड़ रूपये की बचत होगी।

रेल मंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए यात्रियों को सुविधाएं पहुंचाई जाएंगी। अभी यात्री सोशल मीडिया के जरिए जो शिकायत करते हैं उन पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि 2020 तक आम आदमी की ज़रूरतों को पूरा किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि 400 रेलवे स्टेशनों को वाई-फाई युक्त बनाया जाएगा और इस साल 100 स्टेशनों पर यह सुविधा होगी। 400 स्टेशनों का सार्वजनिक निजी भागीदारी के जरिए आधुनिकीकरण किया जाएगा। साथ ही वित्त वर्ष 2016-17 में रेलवे पूरी तरह से कागज मुक्त अनुबंध व्यवस्था को अपना लेगा।

उन्होंने कहा कि हमने बड़े पैमाने पर लंबित पड़े पुराने कार्यों को पूरा करने और भविष्य की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए पूंजी व्यय को मजबूत बनाया है और पूंजी व्यय की दर बढायी है। वित्त वर्ष 2016-17 के लिए इस साल हमारा निवेश 1.21 लाख करोड़ रुपए रहेगा।

सुरेश प्रभु ने कहा कि हम अगले साल 2,800 किलोमीटर के नए ट्रैक का परिचालन शुरू करेंगे। साथ ही रेलवे विद्युतीकरण पर खर्च में 50 प्रतिशत वद्धि करेंगे। अगले वित्त वर्ष में 2000 किलोमीटर रेल मार्ग का विद्युतीकरण किया जायेगा।

रेल मंत्री ने कहा कि रेलवे को सरकार से 40,000 करोड़ रुपए का बजटीय समर्थन मिलेगा। रेलवे वित्त वर्ष 2017-18 में नौ करोड़ और वित्त वर्ष 2018-19 में 14 करोड़ मानव दिवस सृजित करेगा। रेल मंत्री ने कहा कि यात्रियों के किराये में सब्सिडी के चलते रेलवे को 30 हजार करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है।

प्रभु ने कहा कि रेल पुलों के निर्माण के लिए 17 राज्यों ने भारतीय रेलवे के साथ संयुक्त उद्यम बनाने पर सहमति व्यक्त की है। साथ ही 124 सांसदों ने सांसद निधि से यात्री सुविधाओं के विकास में योगदान करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की है।

उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों की तुलना में रेलवे का इस वर्ष का सुरक्षा रिकार्ड बेहतर है लेकिन अभी भी बहुत कुछ करने की जरूरत है। वित्त वर्ष 2016-17 के रेल बजट में उत्तर-दक्षिण, पूरब-पश्चिम समर्पित फ्रेट कारिडोर का प्रस्ताव किया गया है।

उन्होंने बजट भाषण में कहा कि रात्रिकालीन चलने वाली डबल डेकर उदय एक्सप्रेस ट्रेन को व्यस्त मार्गों पर चलाया जायेगा। इन ट्रेनों में सामान्य ट्रेनों से 40 प्रतिशत अधिक यात्री सफर कर सकते हैं। तीन सीधी और पूर्णत: वातानुकूलित हमसफर रेल गाड़ियां 130 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलेंगी। साथ ही कुछ चुनिंदा स्टेशनों पर पायलट आधार पर बार कोड वाले टिकट की शुरूआत होगी।

रेल मंत्री ने कहा कि पत्रकारों के लिए रियायती दर पर टिकटों की ई-बुकिंग पेश की गई। यात्रा के दौरान रेल डिब्बों की सफाई की व्यवस्था के लिए अनुरोध किया जा सकेगा। अशक्त लोगों के लिए इस वर्ष 11 ए श्रेणी के स्टेशनों पर विशेष शौचालय बनाये जायेंगे। रेलवे के आरक्षण कोटे में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। पायलट आधार पर बच्चों के खाने की अलग से व्यवस्था पेश होगी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए निचली सीट का कोटा बढ़ाकर 50 प्रतिशत करेगी।

उन्होंने कहा कि अजमेर, अमृतसर, गया, मथुरा, नांदेड, नासिक, पुरी, तिरूपति, वाराणसी, नागपत्तनम और अन्य पर्यटन स्थलों का सौंदर्यीकरण किया जायेगा। मुम्बई में दो एलिवेटेड उपनगरीय रेलवे कारिडोर- चर्चगेट-विरार और सीएसटी-पणवेल का निर्माण किया जायेगा। भारत के पहले रेलवे आटो केंद्र का चेन्नई में जल्द ही उद्घाटन किया जायेगा। लाजिस्टिक और वेयरहाउस पार्क का विकास सार्वजनिक निजी साझेदारी के आधार पर होगा। पेश हैं रेल बजट 2016-17 के अहम बिंदु:-

प्रभु ने बजट पेश करते हुए कहा कि ये मेरा बजट नहीं बल्कि आम लोगों का बजट है।

रेलवे किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी

माल भाड़े में भी कोई इजाफा नहीं

चार नई ट्रेनों का ऐलान- हमसफर, उत्कृष्ट, तेजस और उदय एक्सप्रेस

देश का पहला रेल ऑटो हब चेन्नई में बनेगा

जापान की मदद से मुंबई-अहमदाबाद कॉरिडोर पर काम

ट्रेनों में पायलट आधार पर बच्चों के खाने की अलग से व्यवस्था पेश होगी ।

तीन सीधी और पूर्णत: वातानुकूलित ‘हमसफर’ रेल गाड़िया 130 किलोमीटर प्रति घंटे के रफ्तार से चलेंगी । 

पत्रकारों के लिए रियायती दर पर टिकटों की ई-बुकिंग पेश की गई।

2020 तक ट्रेनों में जब चाहें तब टिकट मिलेगी।  

महिलाओं के लिए 24 घंटे की हेल्पलाईन नंबर 182।

रेलवे के 2 एप्प के जरिए टिकट बुक या कैंसिल होंगे। 

धार्मिक स्थलों के लिए आस्था सर्किट पर ट्रेनें चलाई जाएंगी।

अहमदाबाद से मुंबई तक हाईस्पीड ट्रेन चलेगी। 

जीपीएस सिस्टम से ट्रेनों की सही और सटीक जानकारी मिलेगी।  

यात्रियों की पसंद का खाना मुहैया कराने की कोशिश।

-हर कैटेगरी में 30 फीसदी सीटें महिलाओं के लिए आरक्षित होंगी।

रेलवे स्टेशनों पर युवा और कारोबारी यात्रियों के लिए वाई-फाई सेवा शुरू की

महिला सुरक्षा के लिए सवारी डिब्बों में मध्यम भाग को आरक्षित किया गया

गूगल की साझेदारी से इस साल 100 स्टेशनों और अगले 2 साल में 400 स्टेशनों पर वाई-फाई सेवाओं का प्रस्ताव

रेलवे स्टेशनों पर पोर्टरों को नई यूनिफॉर्म दी जाएगी।

दिव्यांगों के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग को सुविधाजनक बनाया

दिव्यांगों के लिए व्हीलचेयर की ऑनलाइन बुकिंग और सभी सवारी डिब्बे ब्रेल इनेबल्ड किए

वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए लोअर बर्थ का कोटा बढ़ाया

इस वित्तीय वर्ष के अंत तक ट्रेनों में 17,000 जैव शौचालय उपलब्ध कराए जाएंगे

दुनिया का पहला जैव निर्वात शौचालय भारतीय रेल ने तैयार किया और डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस में प्रयोग हो रहा है

400 नए स्टेशनों पर वाई फाई की सुविधा

जनरल बोगी में भी मोबाइल चार्ज करने की सुविधा

वरिष्ठ नागरिकों के लिए हर ट्रेन में 120 सीटें

वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोटा 50% बढ़ा

बड़े स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।

राज्य सरकारों के साथ 6 समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर हुए

संयुक्त उद्यम के लिए 17 राज्यों से सैद्धांतिक अनुमोदन मिला

कैबिनेट ने रेलवे को राज्य सरकारों के साथ संयुक्त उद्यम की अनुमति दी

रेलवे में दुर्घटना को शून्य करने का लक्ष्य।  

2500 वाटर वेंडिंग मशीन लगाई गई।  

ट्रैफिक लोड कम करने के लिए विकल्प की तलाश।  

अगले साल 400 रेलवे स्टेशनों पर वाई-फाई होगा।

एटीएम से टिकट बुक कराने पर काम जारी।

सभी प्रकार की खरीद ई-प्लेटफॉर्म पर की जा रही है

कामकाज में पारदर्शिता लाने के लिए सोशल मीडिया भी इस्तेमाल

हमारा मिशन पूरे कामकाज में 100 प्रतिशत पारदर्शिता सुनिश्चित करना है

त्रिपुरा की राजधानी अगरतला को बड़ी लाइन नेटवर्क पर लाया गया

7 किमी प्रतिदिन की रफ्तार से बड़ी लाइन चालू करने में सफल

पिछले वर्ष की गई 139 घोषणाओं पर कार्रवाई आरंभ की गई

भारतीय जीवन बीमा निगम ने अनुकूल शर्तों पर 1.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश की सहमति दी

2500 किमी अतिरिक्त बड़ी लाइन चालू करने के लक्ष्य से भी आगे निकल जाएंगे, जो पिछले साल से करीब 30% ज्यादा होगा

अगले वित्तीय वर्ष में 2,000 किमी का विद्युतीकरण करने का प्रस्ताव

2020 तक मालगाड़ियों को टाइम-टेबल के अनुसार चलाने का लक्ष्य

2020 तक बिना चौकीदार वाली क्रॉसिंग को खत्म करने का लक्ष्य

2020 तक 95 प्रतिशत तक समय पालन का लक्ष्य

महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए नए कदम उठाए।  

5 साल में रेलवे प्रोजेक्ट पर 8.5 लाख करोड़ रुपए खर्च होंगे।

इस साल रेलवे की 40 नई परियोजनाएं शुरू हुई।

रेलवे में सभी पदों के लिए ऑनलाइन भर्ती होगी।

वित्त वर्ष 2015.16 के बजट में बिजली समेत ईधन लागत में 8,720 करोड़ रूपये की बचत ।

राज्यों के साथ मिलकर पीपीपी मॉडल।  

हर दिन सात किलोमीटर नए रेलवे ट्रैक बनाए।

2800 किलोमीटर रेलवे ट्रैक को पूरा गया है।

मालगाड़ियों की गति बढ़ाकर 50 किलोमीटर प्रति घंटा करने की कोशिश।

पैसेंजर ट्रेन में बायो टॉयलेट बनाने की कोशिश की जाएगी।

रेलवे के परिचालन शुल्क को कम करने की कोशिश।

मैं रेल को भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ बनाना चाहता हूं।

ये बजट देश की नई यात्रा और बदलाव का होगा।

हम नए स्रोतों के जरिए राजस्व जुटाएंगे, हम अपनी क्षमता बढ़ाएंगे

रेलवे कर्मचारियों को 11.67 फीसदी ज्यादा वेतन मिलेगा।

समाज के हर वर्ग के लोगों ने रेल बजट के लिए सुझाव दिए

देश में घूमने और कई लोगों से मिलने के बाद बजट बनाया

हम नए स्रोतों के जरिए राजस्व जुटाएंगे, हम अपनी क्षमता बढ़ाएंगे

रेलवे में 1 रुपये के निवेश से पूरी अर्थव्यवस्था में 5 रुपये की वृद्धि हो

वित्तीय वर्ष 2016-17 में पूंजीगत योजना के लिए 1.21 लाख करोड़ रुपये रखे गए हैं

हमारा निवेश पिछले वर्ष के औसत का लगभग दोगुना होगा

आगामी वित्तीय वर्ष में शून्य आधारित बजट प्रक्रिया की अवधारणा अपनाएंगे

अगले वर्ष तक 1,84,820 करोड़ रुपये का राजस्व जुटा सकेंगे

इससे पहले सुरेश प्रभु ने कहा कि रेल से लोगों की बहुत सी आशाएं हैं, हमारा बजट इन सभी बातों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। सबको पसंद आएगा ऐसी आशा करता हूं।

कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार के बजट में रेलवे में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए प्रावधान किए जाएंगे। यही नहीं जिस तरह से रेलवे के आधुनिकीकरण पर ध्यान दिया जा रहा है इस बार के बजट में उसकी भी झलक देखने को मिल सकती है। ये देखना होगा कि क्या इस बार के रेल बजट में नई गाड़ियों का प्रावधान किया जाएगा। साथ ही ये भी देखना दिलचस्प होगा कि यात्री किराए को लेकर सुरेश प्रभु इस बार के बजट में किस तरह का प्रावधान रखते हैं।