वादा पूरा न किया तो होगी कार्रवाई 

नई दिल्ली: दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने मंगलवार को कहा कि दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन पेश करने की घोषणा करने वाली कंपनी रिंगिंग बेल्स की सरकार निगरानी कर रही है और अगर कंपनी 251 रुपये के हैंडसेट को लाने में विफल रहती है, तो कार्रवाई की जाएगी।

रविशंकर प्रसाद ने संवाददाताओं से कहा, हमारे मंत्रालय ने जानकारी ली कि वे (रिंगिंग बेल्स) कितना तैयार हैं और 251 रुपये का फोन ला सकते हैं कि नहीं। हमने उनसे कहा है कि उनके पास बीआईएस प्रमाणपत्र है या नहीं।

उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया कि बाद में कोई विसंगति न पैदा हो। प्रसाद ने कहा, अगर कोई विसंगति होती है, हम कानून के अनुरूप कार्रवाई करेंगे। हमारा विभाग निगरानी रख रहा है।