लखनऊ: चौथी राष्ट्रीय दृष्टिबाधित एवं मूकबधिर जूडो प्रतियोगिता में मूक बधिर वर्ग में यूपी ने 6 गोल्ड, 6 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज़ अपनी झोली में डालकर चैम्पियनशिप जीत ली। वहीँ ब्लाइंड कैटेगरी में यूपी ने बाज़ी मारी। इस वर्ग में यूपी ने 3 गोल्ड, 5 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज़ पर कब्ज़ा किया । जबकि छत्तीसगढ़ और हरियाणा की टीमें क्रमशः ब्लाइंड और मूकबधिर वर्ग में दूसरे पर रहीं । 

यूपी ने प्रतियोगिता के अंतिम दिन 6 गोल्ड, सात सिल्वर और चार ब्रॉन्ज़ मेडल जीते । ब्लाइंड कैटेगरी में यूपी ने 35 किलोग्राम से कम भार वर्ग में सभी मेडल अपने नाम किये । ब्लाइंड वर्ग में अनीता यादव, अमित मिश्रा, ऋतिक कुमार और मूकबधिर वर्ग में निशा, कुलदीप, मुन्नी ने गोल्ड जीते । प्रियांशु , प्रतिभा, नीलम , अलोक मिश्रा, रामकृष्ण और शालू पाल ने ब्लाइंड तथ तथा सरिता यादव ने मूकबधिर वर्ग में यूपी को ब्रॉन्ज़ मेडल दिलाये ।