लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन ने उर्दू अकादमी की कार्यकारिणी समिति का कार्यकाल आगामी 04 मार्च से एक वर्ष के लिए बढ़ाये जाने की मंजूरी दे दी है। इस कार्यकारिणी समिति में कुल 23 सदस्य रखे गये हैं। इन 23 सदस्यों मे देवबन्द, सहारनपुर के डा0 नवाज देवबन्दी इस समिति के अध्यक्ष नामित किये गये हैं। जबकि पदेन सदस्यों में प्रमुख सचिव भाषा या उनके प्रतिनिधि, प्रमुख सचिव वित्त या उनके प्रतिनिधि, प्रमुख सचिव शिक्षा अथवा उनके प्रतिनिधि उ0प्र0 हिन्दी संस्थान के कार्यकारी/पूर्णकालीन अध्यक्ष, निदेशक, उर्दू शिक्षा, सचिव, उर्दू अकादमी, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष, अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष, इलाहाबाद विश्वविद्यालय उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष, दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष, चैधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ उर्दू विभाग के विभागाध्यक्ष रहेंगे। इसके अलावा मुरादाबाद के  सैय्यद मोहम्मद हाशिम, बुलन्दशहर के शान मोहम्मद, मैनपुरी के एहतेशाम हुसैन हाशमी, लखनऊ के वासिफ खान एवं खुदादाद खान, गाजियाबाद के सलामत मिंया, रामपुर के तमकीन फय्याज एवं मुकर्रम रजा खां, प्रतापगढ़ के मोहम्मद रजा खां, वाराणसी के स्वामी ओमा तथा अम्बेडकरनगर के कासिम अन्सारी गैर सरकारी सदस्य के रूप में नामित किये गये हैं।