फड़नवीस,उद्धव, अमिताभ, आमिर सुरक्षित निकाले गए 

मुंबई: मुंबई के गिरगांव चौपाटी पर ‘मेक इन इंडिया सप्ताह’ के तहत आज रात हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान स्‍टेज पर भीषण आग लग गई। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। ‘महाराष्ट्र रजनी’ कार्यक्रम के दौरान जब लावणी की प्रस्तुति हो रही थी, उसी दौरान आग लगी। जिस कार्यक्रम के दौरान यह हादसा हआ, उसे देखने के लिए राज्‍य के मुख्‍यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, गवर्नर सी विद्यासागर राव, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्‍चन, आमिर खान और अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी के अलावा देश-विदेश के कई लोग भी मौजूद थे। आग लगने के बाद इन सभी को वहां से सुरक्षित निकाल लिया गया। बताया जा रहा है कि आग स्टेज के नीचे से लगनी शुरू हुई। गंभीर बात यह है कि जिस दौरान यह आग लगी, उस दौरान स्टेज पर डांस की प्रस्‍तुति का कार्यक्रम चल रहा था।

स्टेज पर लगी आग इतनी भयंकर थी, उसमें पूरा स्टेज जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि तेज हवाओं की वजह से आग ने विकराल रूप लिया। मौके पर 16 दमकल गाड़ियां और पानी के छह टैंकरों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।

घटना के बाद वहां मौजूद मुख्यमंत्री फडणवीस ने खुद स्थिति का जायजा लिया। आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।