निर्देशक सनोज मिश्रा ने एक नई भोजपुरी फिल्म धर्म के सौदागर की शुरुआत की है । फिल्म का टाईटल धर्म के सौदागर अपने नाम के अनुरूप ही धर्म के आड़ में छुपे हुए सौदागरों की कहानी बयाँ करती है । फिल्म में सामाजिक कुरीतियों और विसंगतियों पर तीखा व्यंग्य फिल्म के जरिए किया गया है जिसमें कई मठाधीशों के चरित्र को उजागर किया जाएगा । भोजपुरी फिल्म धर्म के सौदागर की शूटिंग इसी महीने की 15 तारीख़ से उत्तर प्रदेश की राजधानी नवाबों की नगरी लखनऊ में होने जा रही है । फनमाल प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म धर्म के सौदागर के निर्माता हैं एम एल शेट्टी, जबकी संगीतकार हैं मधुकर आनंद ,और पी आर ओ संजय भूषण पटियाला छायाकार हैं नीटू इकबाल सिंह,लेखक अरविन्द तिवारी ,डांस मास्टर रेमो ,सह निर्माता सीमांसु शेट्टी, । फिल्म के मुख्य कलाकार हैं रवि किशन, राकेश मिश्रा, शुभी शर्मा,संजू सोलंकी, परी पाण्डेय , नरेंद्र सक्सेना और अनिता सहगल । किसी भी भोजपुरी फिल्म में पहली बार रवि किशन और राकेश मिश्रा एकसाथ नज़र आने वाले हैं । इसके पहले अभी तक दोनों ने एक दूसरे के साथ काम नहीं किया है और उम्मीद है की धर्म के सौदागर में ये दोनों स्टार पीछे की उस कमी को पूरा कर देंगे । पूरी फिल्म जबरदस्त एक्शन और मधुर संगीत से परिपूर्ण होगी जिसमे अभिनेता और गायक राकेश मिश्रा अपने अभिनय के साथ साथ सुरों से भी जादू बिखेरेंगे ।