नई दिल्ली: वनडे और टी-20 टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी और उनके वकील एक हिंदी अखबार के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का दावा ठोक सकते हैं।

एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, ‘धौनी ने अखबार को 9 पेज का कानूनी नोटिस भेजा है।’ आपको बता दें कि हिंदी अखबार की रिपोर्ट में दावा किया गया था कि धौनी की कप्तानी में साल 2014 में भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में हुआ टेस्ट मैच फिक्स था।

अखबार ने सुनील देव के हवाले से यह बात कही थी। इस कानूनी नोटिस में कहा गया है कि सुनील देव का पूर्वकथित स्टिंग ऑपरेशन संदिग्ध है।

इस नोटिस में आगे कहा गया है कि मेरे मुवक्किल महेंद्र सिंह धौनी को मानहानि, मानसिक पीड़ा और आघात का कारण संस्थान के खिलाफ भरपाई के तोड़ पर 100 करोड़ रुपये वसूलने का अधिकार है।