दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक ने मंगलवार को इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में विराट कोहली के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। विराट कोहली के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 10 सेंचुरी ठोकने का रिकॉर्ड था।

डिकॉक ने विराट के मुकाबले यह रिकॉर्ड 101 दिन के अंतर से तोड़ा। विराट ने 23 साल और 159 दिन की उम्र में 10वां वनडे सैकड़ा जड़ा था, जबकि डिकॉक ने 23 साल और 54 दिन में यह कारनामा कर दिखाया।

इतना ही नहीं कोहली को 10 सेंचुरी के लिए 80 पारियां खेलनी पड़ी थी जबकि डिकॉक ने 55वीं पारी में यह कारनामा कर दिखाया। डिकॉक शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 117 गेंदों पर 16 चौके और 4 छक्कों की मदद से 135 रनों की पारी खेली।

दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया और पांच मैचों की वनडे सीरीज में 0-2 से पिछड़ने के बाद वापसी की। डिकॉक को इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।