काॅक्स एण्ड किंग्स लिमिटेड, अग्रणी अवकाश एवं शिक्षा यात्रा समूह जिसके संचालन चार महाद्वीपों के 22 देशों में हैं, ने आज दिसम्बर 15 में को खत्म होने वाले क्वार्टर के लिए अपने वित्तीय परिणामों की घोषणा की। शुद्ध बिक्री वित्त वर्ष 15 के तीसरे क्वार्टर में 467 करोड़ रुपये की तुलनरा में वित्त वर्ष 16 के तीसरे क्वार्टर में 10 प्रतिशत की बढोतरी करके 512 करोड़ रुपये तक पहूंच गई। ईबीआईटीडीए (एक्स. फोरेक्स लाभ/हानि) वित्त वर्ष 15 के तीसरे क्वार्टर में 152 करोड़ रुपये की तुलना में 27 प्रतिशत वार्षिक की दर से कम होकर 111 करोड़ रुपये हो गया। करों के बाद लाभ वित्त वर्ष 15 के तीसरे क्वार्टर की 14 करोड़ रुपये की हानि की तुलना में 107 करोड़ रुपये पहूंचा। काॅक्स एण्ड किंग्स लिमिटेड के निदेशक पिटर केरकर ने बताया, ”हम भारत में हमारे कार्य प्रदर्शन से खुश हैं क्योंकि हम सभी खण्डों में वृद्धि कर पाए। हमारे अंतर्राष्ट्रीय, शिक्षा और मेनिंजर व्यापार मजबूत साबित हुए और उनके आगे बढने की संभावना है।