वैसे तो भोजपुरी फिल्मों में रानी चटर्जी के जोड़ की आज भी कोई अभिनेत्री नहीं है पर फिर भी रुपहले पर्दे पर पहली बार किसी भोजपुरी फिल्म में गंभीर विषय के साथ साथ सामाजिक कुरीतियों पर प्रहार करती फिल्म शिवरक्षक में रानी चटर्जी ने अपने अभिनय का एक नायाब उदाहरण प्रस्तुत करने आ रही है । नवोदित अभिनेता निसार खान और भोजपुरी फिल्मों की हर दिल अज़ीज़ अदाकारा अभिनेत्री रानी चटर्जी अभिनीत शिवरक्षक एक ऐसी कंटेंट प्रधान फिल्म है जो आज के दौर के दिमागी रूप से उलझे हुए निर्माता निर्देशकों को सोंचने पर मज़बूर कर देगी । फिल्म शिवरक्षक का प्रदर्शन इसी महीने १२ फरवरी से सम्पूर्ण बिहार में किया जाने वाला है । आज के दौर की राजनितिक गन्दगी और सामाजिक व्यभिचार की मौलिकता को सिनेमैटिक स्वतंत्रता के साथ फिल्म शिवरक्षक में रानी चटर्जी एक तगड़ा सन्देश लेकर आ रही हैं । फिल्म का नायक निसार खान आम आदमी ,सिस्टम और नौकरशाही के संबंध समीकरणों की गूढ़ पड़ताल करता है और उनका साथ देती हैं अभिनेत्री रानी चटर्जी । नायक निसार खान यह दिखाता है कि सरकार और नौकरशाह किस हद तक जा सकते हैं। वे अपने फायदे के लिये आम आदमी को किस तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं और किस तरह यह पूरी तरह से खोखला हो चूका सिस्टम आम आदमी को उलझाकर रख देता है। नायक निसार खान और नायिका रानी चटर्जी इस फिल्म के जरिए कई सामाजिक कुरीतियों पर कुठाराघात करते भी नज़र आएँगे । लोगों को जागरूक करने और सोए हुए दिलों में अरमानों के पंख लगाने की भरपूर कोशिश फिल्म शिवरक्षक में रानी चटर्जी और निसार खान ने किया है । इस फिल्म के कलाकारों में फिल्म की नायिका रानी चटर्जी कुछ राजनितिक चालबाज़ लोगों की गलत मंशा और उनके साथ ही गलत इंटरप्रटेशन करने वालों को उनके मुकाम में नाकाम कर देती हैं।

रानी चटर्जी और निसार खान अभिनीत यह फिल्म एक्शन और संगीतमय होने के साथ साथ पूर्ण रूप से पारिवारिक भी है और हर कोई अपने पुरे परिवार के साथ इस फिल्म को देखने का आनंद इस फिल्म से जरूर उठाना चाहेगा । शिवरक्षक फिल्म सिर्फ एक खास दर्शक वर्ग के लिए नहीं बनाई गयी है बल्कि इस फिल्म के जरिए यह दिखाने की कोशिश की गयी है की आम दर्शक एक टिपीकल भोजपुरी फिल्मों की परम्परागत कहानी से हटकर कुछ नायाब देखें और उसका असर देर तक उनके दिलों दीमाग में ताज़ा रहे । इस फिल्म का प्रदर्शन १२ फरवरी से छात्रों और शिक्षा जगत से जुड़े माँ सरस्वती पूजा बसंतपंचमी के पावन मौके पर बिहार के सभी सिनेमाघरो में होने जा रहा है। भोजपुरी फिल्मो में जाने माने निर्देशक दिनेश यादव और निर्माता रमाशंकर प्रजापति की इस नयी भोजपुरी फिल्म शिवरक्षक का संगीत पहले ही बिहार सहित तमाम जगहों पर धूम मचा रहा है। यहां तक की कई मंदिरो में शिवरक्षक का शिवधून बज रहा है । यह जानकारी रानी चटर्जी के निजी पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने दिया ।