एयर इंडिया का सपना तोड़ जीता “इंडियन आयल सुपर स्पोर्ट्स  कप-2016“ का खिताब  

लखनऊ। कांटे की टक्कर में निर्धारित समय में गोल न कर पाना आखिरकार मौजूदा चैंपियन एयर इंडिया पर भारी पड़ा और जम्मू व कश्मीर बैंक की टीम ने  “इंडियन आयल सुपर स्पोर्ट्स  कप-2016“ अखिल भारतीय फुटबॉल टूर्नामेंट के फाइनल में उसे टाइब्रेकर में 4-2 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमा लिया। 

केडी सिंह बाबू स्टेडियम मेें दर्शकों से भरे स्टेडियम में सुपर स्पोट्र्स सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले मेंदोनों टीमें कड़ा संघर्ष करती रही। एयर इंडिया के खिलाडि़यों ने लंबे पास और तालमेल भरे खेल का परिचय देते हुए लगातार आक्रामकता बनाए रखी। वहीं जम्मू व कश्मीर बैंक के खिलाडि़यों ने जोश व ताकत से मुकाबले की कोशिश की तथा तेजतर्रार खेल दिखाया। हालांकि तेजतर्रार खेल दिखाने के चलते दोनों टीमों को इसका खामियाजा भी भुगतना पड़ा। इसमें एयर इंडिया के ऐरोन डी व रावेंद्र तथा जम्मू व कश्मीर बैंक के प्रेम व रिजवान को यलो कार्ड दिखाया गया। निर्धारित समय में फैसला न हो पाने के चलते मैच का परिणाम जानने के लिए टाईब्रेकर का सहारा लिया गया जिसमें एयर इंडिया की ओर से विजीत शेट्टी व संतोष ही गोल करने में सफल हो सके। वहीं जम्मू व कश्मीर बैंक से वसीम फिरोज, रिजवान, प्रेम कुमार व षाहिद ने गोल करने में सफलता पाकर टीम की झोली में जीत डाल दी। 

समापन समारोह में मुख्य अतिथि कांग्रेस प्रवक्ता सुरेंद्र राजपूत, वरिष्ठ पत्रकार हेमंत तिवारी व सुपर स्पोर्ट्स सोसायटी के अध्यक्ष अनिल के.अंकुर ने विजेता जम्मू व कश्मीर बैंक को एक लाख का नगद पुरस्कार व विजेता ट्राफी तथा उपविजेता एयर इंडिया को 50 हजार का नगद पुरस्कार व उपविजेता ट्राफी प्रदान की।

विशिष्ट पुरस्कारों में मैन आॅफ द टूर्नामेंट राइनियर फर्नांडीज (एयर इंडिया), हाईएस्ट स्कोरर विनोद कुमार (सनराइज एफसी), सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर शब्बीर अहमद (जम्मू व कश्मीर बैंक) तथा फाइनल मैच के मैन आॅफ द मैच विजीत शेट्टी (एयर इंडिया ) प्रत्येक को ट्राफी व पांच-पांच हजार रूपए का नगद पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।