जालौन। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुंदेलखंड को 24 घंटे बिजली और जालौन जनपद के किसानों को 40 नलकूप व 10 बिजलीघरों की सौगात दी। सीएम ने कहा मई से ऐसी पुलिसिंग देखने को मिलेगी कि 100 नंबर पर डायल करते ही 10 मिनट में पुलिस आपके पास मदद को पहुंच जाएगी। 108 परियोजना का लोकार्पण और उद्घाटन करने के साथ उन्होंने बसपा और भाजपा पर खूब तंज कसे। उन्होंने कहा केन्द्र से कोई मदद नहीं मिल पा रही है।

एस्सल ग्रुप के द्वारा निर्मित 50 मेगावाट सोलर प्लांट का किया लोकार्पणकिया । इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा की बुंदेलखंड उनकी सरकार में प्राथमिकता पर है और यहाँ के लोगो के लिए लगातर सुविधा दे रही है ।उन्होंने कहा की इस प्लांट से यहाँ के लोगो को बहुत फायदा होगा । उन्होंने कहा कि बुन्देलखंड मे सभी को पेन्शन मिलेगी,  बुन्देलखंड मे पानी की कमी नही होगी, उऩ्होंने हरहाल में बुंदेलखण्ड के विकास का वायदा किया। सीएम ने कहा कि कानून व्यवस्था सुधारने की कोशिश जारी है।