लखनऊ: उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) यासर शाह के निर्देशानुसार परिवहन विभाग अपने सम्भागीय परिवहन कार्यालय ट्रांसपोर्ट नगर, लखनऊ में 27 जनवरी, 2016 से लर्निंग ड्राइविंग लाइसेन्स (डी0एल0) बनवाने वाले आवेदकों का आॅनलाइन परीक्षा लेगा। लर्निंग ड्राइविंग लाइसेन्स के लिए आवेदकों को सम्भागीय परिवहन कार्यालय में स्थापित लैब में कम्प्यूटर पर टेस्ट देना होगा। आवेदकों को हिन्दी व अंग्रेजी में टेस्ट देने की सुविधा होगी। 

15 मिनट की आॅनलाइन परीक्षा में 15 बहुविकल्पीय प्रश्न यातायात के नियम तथा यातायात चिन्ह से पूंछे जायेंगे। इसमें से 09 प्रश्नों का सही जवाब देने वाले आवेदकों को लर्निंग ड्राइविंग लाइसेन्स जारी किया जाएगा तथा फेल होने वाले आवेदकों को दोबारा परीक्षा देनी होगी।

परिवहन राज्य मंत्री श्री यासर शाह 27 जनवरी, 2016 को पूर्वांह 11ः00 बजे कम्प्यूटर आधारित इस आॅनलाइन परीक्षा प्रणाली का उद्घाटन सम्भागीय परिवहन कार्यालय में करेंगे।