श्रेणियाँ: देश

AMU मामले में हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं: शुजात अली क़ादरी

एमएसओ का राष्ट्रीय कार्यपरिषद में एएमयू के अल्पसंख्यक दर्जे और ताजीकिस्तान सरकार पर बातचीत

नई दिल्ली, 24 जनवरी। केन्द्र सरकार के अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक दर्जे को समाप्त करने की हर कोशिश का हर स्तर पर विरोध किया जाएगा और इसे भारत के मु्स्लिम छात्र बर्दाश्त नहीं करेंगे। यह बात  मुस्लिम स्टूडेंट्स ऑर्गेनाइज़ेशन ऑफ़  इंडिया यानी एमएसओ के राष्ट्रीय सचिव स्तरीय सम्मेलन में उभर कर आई जिसमें देश भर के संगठन के महासचिव और राज्य सचिवों ने भाग लिया।

एमएसओ के राष्ट्रीय महासचिव इंजिनियर शुजात अली क़ादरी ने बताया कि बैठक में राष्ट्रीय मुद्दों पर बहस हुई जिसमें अलीगढ़ के साथ-साथ जामिया मिल्लिया इस्लामिया के चरित्र बदलने की केन्द्र सरकार की कोशिशों की निन्दा करते हुए तय किया गया कि यदि दोनों केन्द्रीय विश्वविद्यालयों का अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा वापस लिया जाता है तो इसका हर स्तर पर विरोध किया जाता है। आपको बता दें कि यदि यह विश्वविद्यालय अल्पसंख्यक दर्जे में नहीं रहते हैं तो दाख़िले और नौकरियों में मुसलमानों के पचास प्रतिशत आरक्षण की स्थिति स्वत समाप्त हो जाएगी और उस पर सामान्य नियम लागू होेगे।

एमएसओ के प्लानिंग बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद मुहम्मद क़ादरी (मुंबई) ने कहाकि हाल ही में ख़बर मिली है कि ताजीकिस्तान सरकार ने लोगों को पकड़ कर उनकी दाढ़ियाँ मूँढ दी हैं जिसके पीछे दलील दी जा रही है कि यह आतंकवादियों जैसे दिखते हैं। इसी तरह स्कार्फ़, हिजाब और निक़ाब पहनी हुई महिलाओं को इस बात के लिए मजबूर किया जा रहा है कि वह पर्दे का परित्याग कर दें । क़ादरी ने कहाकि वह ताजीकिस्तान सरकार के इस फ़ैसले का विरोध करते हैं और उन्हें सलाह देते हैं कि हम भी चाहते हैं कि कट्टरता और वहाबी आतंकवाद का मुक़ाबला किया जाए लेकिन इससे लड़ने का यह तरीक़ा नहीं है। इस तरह तो ताजीकिस्तान सरकार वहाबी कट्टरवादियों की मदद ही कर रही है। एमएसओ ने ताजीकिस्तान सरकार के नाम एक ज्ञापन भारत में ताजीकिस्तान के राजदूत के नाम भेजने का निर्णय किया जिसमें कहा जाएगा कि दुशांबे को कट्टरता और वहाबी आतंकवाद से लड़ने के सूफ़ी तरीक़ों को प्रश्रय देना चाहिए जिसमें भारत के सूफ़ी ज्ञाता उनकी मदद कर सकते हैं। 

संगठन के महासचिव शुजात क़ादरी ने हैदराबाद विश्वविद्यालय में दलित छात्र रोहित वेमुला की आत्महत्या पर शोक प्रकट करते हुए मामले की एक सदस्यीय जाँच आयोग से जाँच करवाने और पीड़ित को न्याय एवं मुआवज़ा की भी माँग की।

संगठन के उपाध्यक्ष ख़ालिद अयूब मिस्बाही (जयपुर) ने जामिया और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक दर्जे को बरक़रार रखने की केन्द्र सरकार से अपील करते हुए कहाकि मुसलमान देश में पहले ही पिछ़ड़ी स्थिति में हैं और यदि अल्पसंख्यक दर्जा छिनता है तो मुस्लिम और पिछड़ जाएंगे। 

मुख्य वक्ता के तौर पर मुंबई रज़ा एकेडमी के प्रधान सईद नूरी ने सभा में छात्रों से अपील की कि तंज़ीम उलामा-ए-इस्लाम की 8 फ़रवरी को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित सूफ़ी सभा में ज़्यादा से ज़्यादा लोगों को लाएँ ताकि सूफ़ीवाद के संदेश को समाज के हर तबक़े तक पहुँचाया जा सके। 

सभा में ओडीशा से मौलाना नौशाद आलम मिस्बाही, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से मौलाना शाहबाज़ आलम मिस्बाही, मौलाना अब्दुल कयूम मिस्बाही, असम से मईनुद्दीन रिज़वी, बरेली से आमिर रज़ा तहसीनी ने हिस्सा लिया। बैठक का समापन सलात और सलाम से किया गया। एमएसओ की अगली राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक 27 और 28 फ़रवरी को बंगलुरू में होगी।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024