लखनऊ: आज यहां सदर गुरूद्वारा में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रदेश के कारागार मंत्री, बलवंत सिंह रामूवालिया की ओर से एडिशनल एडवोकेट जरनल उत्तर प्रदेश, गौरव भटिया, को सुप्रीम कोर्ट बार काउन्सिल के महासचिव चुने जाने पर सरोपा देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर रामूवालिया ने कहा भारत युवा सपनों, युवा संकल्प और युवा ऊर्जा से सम्पन्न राष्ट्र है। युवा गौरव भाटिया का देश की सर्वोच्च न्यायालय की बार काउन्सिल का महासचिव चुना जाना उभरती युवा शक्ति का उदाहरण है। गौरव भाटिया समाज के कमजोर वर्गों के लिए सदैव तत्पर रहने वाली शख्सियत हैं। इनके पिता स्व0 वीरेन्द्र भाटिया भी एडवोकेट जरनल व लोक सभा सदस्य रहे हैं जिनके सामाजिक योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है। सदर गुरुद्वारे के समारोह में भारी संख्या में सिख एवं पंजाबी समाज के सम्मानित लोग भी मौजूद थे।

इस अवसर पर सरदार रजिन्दर सिंह बग्गा अध्यक्ष एल. जी. पी. सी., सरदार हरपाल सिंह जग्गी, सरदार तेजपाल सिंह ‘रोमी‘, सरदार कुलबीर सिंह कोहली, सरदार जसवंत सिंह, इन्द्रजीत सिंह एवं सुरेन्द्र सिंह (राजू गाॅधी) मौजूद थे।