भारत को मिला 349 का लक्ष्य 

कैनबरा। कैनबरा वनडे में भी ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय गेंदबाजों की धुलाई का सिलसिला जारी रखते हुए बड़ा स्कोर खड़ा किया।  ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 348 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से आरोन फिंच ने शतक जमाया जबकि डेविड वार्नर ने 92 रनों की पारी खेली। ग्लेन मैक्सवेल ने भी आखिरी मौके पर ताबड़तोड़ हाथ दिखाए। भारत की ओर से सबसे ज्यादा तीन विकेट उमेश यादव ने लिए।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की श्रृंखला पहले ही हार चुकी भारतीय क्रिकेट टीम आज मानुका ओवल मैदान पर चौथा मैच खेलने उतरी है।ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। इससे पहले तीनो वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी की थी।

आज ऑस्ट्रेलियाई टीम में डेविड वार्नर की वापसी हुई। वार्नर और आरोन फिंच  पारी की शुरुआत करने उतरे। दोनों ने धुआंधार शुरुआत करते हुए 4 ओवर में ही 32 रन जोड़ दिए। खास तौर पर वार्नर ज्यादा आक्रामक थे। वार्नर ने 15वें ओवर में अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। दोनों ने साझेदारी 17वें ओवर में ही 100 रनों की साझेदारी कर ली थी। वार्नर के बाद फिंच ने भी अर्धशतक जमाया। दोनों के बीच 26 ओवर में 156 रनों की साझेदारी हो चुकी थी।

भारत को पहली सफलता 30वें ओवर में मिली जब इशांत शर्मा ने वार्नर को बोल्ड कर दिया। वार्नर ने 92 गेंदों पर 93 रन बनाए। दूसरे छोर पर फिंच लगातार बढ़िया बल्लेबाजी करते रहे और 34वें ओवर में उन्होंने 97 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। फिंच की पारी का अंत 38वें ओवर में हुआ जब उमेश यादव की गेंद पर वह इशांत को कैच थमा बैठे। फिंच ने 107 गेंदों में 107 रन बनाए। 

46वें ओवर में ऑस्ट्रेलिया को चौथा झटका कप्तान स्टीवन स्मिथ के रूप में लगा जो 29 गेंदों में 51 रनों की तेज पारी खेलकर इशांत का शिकार बने। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया। मैक्सवेल ने इशांत के आखिरी ओवर में जमकर रन कूटे। 50वें ओवर में मैक्सवेल ने एक छक्का तीन चौके जमाए।