मेरठ। आरएसएस नेता इंद्रेश ने राम को सभी धर्म एवं जातियों का पूर्वज बताय। मेरठ में आयोजित वैश्य महासम्मेलन में इंद्रेश ने कहा कि देश की सवा अरब की आबादी की जड़ में राम विद्यमान हैं इसलिए मुलायम, आजम, मायावती और लालू समेत सभी नेताओं को मंदिर निर्माण में सहयोग देना चाहिए। इंद्रेश ने कहा कि भारत में गाय को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी देशवासियों को यूएनओ पर दबाव डालना चाहिए, जिससे गाय को विश्व कल्याणकारी प्राणी घोषित किया जा सके। जम्मू कश्मीर में भाजपा-पीडीपी की संयुक्त सरकार में पेच फंसने को लेकर संघ नेता ने गोलमोल जवाब दिया। सरकार बनाने को लेकर केंद्रीय नेताओं, बीजेपी और पीडीपी की चुप्पी पर इंद्रेश ने कहा कि इसके लिए इंतजार करना होगा। बिहार, दिल्ली चुनावों में हार एवं यूपी के चुनावों पर भी इंद्रेश ने कुछ नहीं कहा। हालांकि भाजपा की हार्डकोर सियासत का तार कसते जरूर नजर आए।