आन्‍ध्रा बैंक ने देश भर में फैली अपनी सभी 2755 शाखाओं में 18 जनवरी से 22 जनवरी तक सार्वजनिक सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए सरकार द्वारा प्रायोजित सॉवरन गोल्‍ड बांड के शुरुआत की घोषणा की । 

गोल्‍ड बांड योजना के अन्‍तर्गत पात्र व्‍यक्ति (Individuals, Joint persons, Associations and Trusts) न्‍यूनतम 2 ग्राम तथा अधिकतम 500 ग्राम गोल्ड बांड के लिए आवेदन कर सकते हैं । बांड की अवधि 8 वर्ष है तथा इन्‍हें 5 वर्ष के पश्‍चात परिपक्‍वतापूर्व रद्द करवाने का प्रावधान है ।    

भारतीय रिज़र्व बैंक ने एसजीबी ट्रांस.II के अन्‍तर्गत अंशदान हेतु 2.75 प्रतिशत प्रति वर्ष ब्‍याज.दर तथा प्रति ग्राम 2600 रु की दर अधिसूचित की है । 

गोल्‍ड बांड योजना में लोग बिना सोना खरीदे सोने में निवेश कर सकते हैं तथा रिडेम्‍पशन के समय भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा निर्धारित सोने के बाजार.मूल्‍य के समकक्ष राशि प्राप्‍त कर सकते हैं । निवेश की गई राशि पर ब्‍याज अर्ध.वार्षिक रूप से प्रदान किया जाएगा । यह योजना निवेश की अवधि के दौरान सोने में मूल्‍य के उतार.चढ़ाव के विरूद्ध पर्याप्‍त सुरक्षा प्रदान करती है ।